Z Black Agarbatti : अगरबत्ती शुद्धता और परंपराओं का एक ऐसा संगम है जो न केवल अपनी मोहक खुशबू से वातावरण की शुद्धिकरण करता है बल्कि वह मानवीय मन, वातावरण और घर में निवास कर रहे नकारात्मक ऊर्जा को भी समाप्त कर अपने परिवेश में सकारात्मक ऊर्जा तथा भगवान के प्रति आस्था को भी बढ़ती है । भारत के शास्त्रों में अगरबत्ती को सांस्कृतिक परंपराओं के अंतर्गत एक विशेष शैली में रखा गया है । हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान , भगवान की पूजा , ध्यान , यज्ञ तथा शुभ काम से पहले अगरबत्ती का जलना काफी पवित्र माना जाता है ।

अगर आपके परिवेश में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है या आपके भीतर कोई नकारात्मक सोच आपको भगवान के मार्गदर्शन से भटका रही है । ऐसे में अगरबत्ती की सुगंधित और शुद्ध महक वातावरण से उसे नकारात्मक ऊर्जा को निकाल आपके मन में एक आध्यात्मिक तथा सकारात्मक सोच की तरफ संचालित करती है । जहां आज के व्यस्त जीवन में लोग तनाव , मोह माया और अपनी भाग दौड़ वाली दुनिया से जब परेशान हो जाते हैं तो वह अंत में अपने सुकून और संतुलन की अनुभूति करने किसी मंदिर में जाते है और अपने मन को संतुलित अगरबत्ती जलाकर ही करते हैं । उपयुक्त पंक्तियों में हमने आपको अगरबत्ती के बारे में कुछ विशेष बताया जिससे आप अपने जीवन में अगरबत्ती की अनुभूति को समझ ही सकते हो ।
यह अगरबत्ती ही क्यों है पहली पसंद
- बाजारों में कई सारे अगरबत्ती देखने को मिलती है किसी की सुगंध काफी मंद होती है ।
- तो वही किसी अगरबत्ती की सुगंध इतनी तेज होती है कि वह लोगों के दिमाग में चुभन बन जाती है।
- वहीं अगर बात की जाए Z Black Agarbatti की तो इसकी सुगंध काफी गहरी और शांत है ।
- इसका प्रभाव कोई धुएं जैसा नहीं बल्कि हवा जैसा होता है जो लोगों के मन को काफी लुभाता है ।
- यह अगरबत्ती बनावटी तौर पर 100% शुद्ध गुणवता वाली है जो वातावरण में पवित्रता और शुद्धता बनाई रखती हैं।
- तथा जिसकी लंबे समय तक टिकने वाली खुशबू बच्चे और बुजुर्गों के लिए भी सुरक्षित मानी जाती है
- तथा पूजा यज्ञ और अनुष्ठान के लिए उपयोगी सिद्ध भी है ।
- जिसकी उपलब्धि आप बड़े ही कम पैसों में और बड़ी ही आसानी से कर सकते हो
वास्तु के अनुसार अगरबत्ती जलने की सही दिशा
- अगरबत्ती को न केवल जलाना बल्कि एक सही दिशा में और सही समय जलाना भी important हैं।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार अगरबत्ती जलाने की सबसे शुभ दिशा पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा मानी जाती है ।
- सुबह के समय पूर्व दिशा से आने वाली रोशनी को अगर आप अगरबत्ती से नमन करते है ।
- तो वह आपके घर में लक्ष्मी , सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा की बढ़ोतरी भी करता है ।
100% प्राकृतिक और शुद्धि का प्रतीक
- इस Agarbatti का निर्माण प्रकृति के 100% शुद्ध तत्वों से किया जाता है ताकि इस अगरबत्ती के इस्तेमाल के बाद लोग को प्राकृत और प्राकृतिक तत्व के संगम की अनुभूति कर सके ।
- इस अगरबत्ती में आपको 100% शुद्ध चंदन , लॉन्ग , कपूर , तुलसी , इलायची तथा केसर जैसी अन्य सूखे सामग्रियों का इस्तेमाल इसके बनावट में किया जाता है ।
- शुद्ध और प्राकृतिक सामग्री से बनी अगरबत्ती का प्रयोग इसे पर्यावरण और मानसिक शांति की स्थिरता के लिए ही किया जाता है ।
सस्ती कीमत , आसानी से उपलब्ध तथा उच्च गुणवत्ता
- बाजारों में अगरबत्ती कहने से वह आपको तमाम बड़े और छोटे कंपनियों के अगरबत्ती दे देते हैं मगर या तो उन अगरबत्तियों की कीमत काफी ज्यादा होती है ।
- या तो उनका बड़ा पैकेट या छोटा पैकेट उपलब्ध नहीं होता है , या तो वह हर समय हर दुकान पर उपलब्ध नहीं होते हैं तथा उनकी गुणवंता भी उतनी अच्छी नहीं होती है ।
- लेकिन Z Black Agarbatti में ये चारों परेशानियां नहीं है उसकी कीमत , उपलब्धि तथा गुणवत्ता वह तीनों में सबसे सर्वोच्च है ।
- यही कारण है की सारे अगरबत्ती वाले कंपनियों में यह अगरबत्ती सबसे उच्च शैली की है ।
पूजा और यज्ञ के बाद भी जलना रहेगा जारी
- Z Black Agarbatti 100% शुद्ध चंदन , लॉन्ग , कपूर , तुलसी , इलायची तथा केसर से युक्त इस अगरबत्ती की महक गहरी तथा काफी लंबे समय तक चलने वाली रहती हैं ।
- साधारणतः अगरबत्ती किसी पूजा या यज्ञ के पहले जलाई जाती है लेकिन पूजा या वह अनुष्ठान खत्म होने से पहले उसे अगरबत्ती की लंबाई खत्म हो जाती है ।
- वही यह अगरबत्ती आपको 30 मिनट से लेकर 40 मिनट तक की गहरी और लंबी अनुभूति देती है ।
- शास्त्रों में यह एक अशुभ चिन्ह भी माना जाता है कि आपकी पूजा , जाप या यज्ञ से पहले आपकी अगरबत्ती का बुझ जाना ।
इसकी बनावट में हैं शुद्धता और गुणवंता का मेल
- बांस की हल्की और पतली तीलियां में गूगल और लोबान के साथ साथ चंदन , लॉन्ग , कपूर , तुलसी , इलायची ।
- तथा केसर के पेस्ट में कोयला का गुदा मिलाया जाता है ।
- ताकि पूरी बांस की तिल्लि बिना किसी परेशानी पूरा जल सके ।
- फिर सभी सुगंधित एवं हर्बल नेचुरल पदार्थ को एक गोंड या पेस्ट बनाकर उसे बस की तिल्ली में लगाकर उसे छोड़ दिया जाता है।
- फिर उसे कुछ निश्चित समय के लिए सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है ताकि वह ठोस हो जाए और अच्छे से जल सके ।
- फिर उसमें बाहर से ऑर्गेनाइज खुशबू अरोमा ऑयल में डूबोया जाता है , ताकि उसकी सुगंध को और बढ़ाया जा सके ।
- फिर उसको प्लास्टिक में पैक करने के बाद एक अच्छे पैकेट में रखा जाता है ।
- ताकि उसमें नमी न आए और उसकी सुगंध सुरक्षित रहे ।

अगरबत्ती खरीदते समय जरूर दे इस बात का ध्यान
- बाजारों में ऐसी कई सारी कृत्रिम अगरबत्तियां आ गई है जो अपने कम प्राइस में बड़ी पैकेट प्रदान करती है
- लेकिन क्या वे अगरबत्तियां प्राकृतिक तथा सुरक्षित हो सकती है ।
- नहीं , अक्सर सस्ती चीज आपको नुकसान करती है लेकिन इस अगरबत्ती के साथ ऐसा नहीं है ।
- वह आपको कीमत के साथ गुणवंता भी प्रदान करती है जिसमें आपको निम्न गुण देखने को मिल सकते हैं ।
- 100% प्राकृतिक जिसकी सुगंध भी गहरी और लंबी समय तक चले ।
- चंदन, गुलाब , लैवेंडर जैसे अन्य प्राकृतिक उपादानों का इस्तेमाल हो ताकि इसकी सुगंध गहरी बने ।
- ऐसे अगरबत्ती का चयन करें जो काम धुआं दे तथा हवा में भी भूल जाए ।
- अगरबत्ती का चयन करते समय अगरबत्ती का समय सीमा जरूर देखें ।
- कम कीमत में ज्यादा अगरबत्तियों का मिलना यह पहचान है कि वह आपके स्वास्थ्य और पर्यावरण को प्रदूषित करेगा ।
- ऐसी कृत्रिम अगरबत्तीया जिसमें रसायन का प्रयोग ज्यादा किया होता है वह सर दर्द कारण बनती है ।
Related FAQ
1 . अगरबत्ती बनाने की सामग्री ?
बांस की तिल्ली , चारकोल पाउडर , चंदन , गुलाब , केवड़ा जल तथा अन्य प्राकृतिक सामग्रियां ।
2 . अगरबत्ती और धूप में क्या अंतर होता है ?
साधारणतः अगरबत्ती में बांस की छड़ी होती है तथा धूप में धूप स्टिक होती है ।
3 . एक अगरबत्ती को कितने समय तक जलना चाहिए ?
कम से कम 40 से 50 मिनट तक ।
4 . अगरबत्ती बनाने की मशीन कहां मिलेगी ?
उत्तर प्रदेश , गुजरात और महाराष्ट्र में अगरबत्ती बनाने का उद्योग काफी प्रचलित है ।
5 . बाजारों में सबसे बेहतरीन अगरबत्ती कौन सी है ?
Z Black Agarbatti
6 . अगरबत्ती से संबंधित अन्य जानकारियां हमें कहां मिलेगी ?
7. Z Black Agarbatti का owner कौन हैं ?
Prakash Agrawal
Important Points
- Z Black Agarbatti
- agarbatti online
- Z black
- Zed Black Premium Incense Sticks
- z black agarbatti price
- MS Dhoni-Endorsed Incense Brand Zed Black
- zed black incense sticks
- zed black 3 in 1
- zed black agarbatti owner
Related
Discover more from agarbattighar.com
Subscribe to get the latest posts sent to your email.