Mosquito Agarbatti : Mosquito incense stick , आज के इस व्यस्त जीवन में मच्छर केवल एक झंझट नहीं बल्कि लोगों के लिए खतरनाक बीमारियों का एक उपकरण बन चुका है । डेंगू , मलेरिया तथा चिकनगुनिया जैसी खतरनाक एवं जानलेवा बीमारियां हमारे घर में मच्छरों के द्वारा ही प्रवेश करती है । मच्छर दिखने में इतने सूक्ष्म होते हैं कि हम अक्सर उन्हें ध्यान में नहीं रख पाते हैं और अपने सूक्ष्म सुइयों की मदद से वह अपना विष हमारे रक्त में खोल देता है । जिससे कई सारी बीमारियां का सामना हमारे शरीर को करना पड़ता है जो क्रमशः जानलेवा भी होती है ।
Mosquito Agarbatti होती क्या है ?
- आप इस बात से परिचित होंगे कि हमारे परिवेश के चारों ओर घूमने वाले सूक्ष्म मच्छरों की वजह से हमें जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ता है ।
- हम सब जानते हैं कि मच्छरों के काटने से डेंगू , मलेरिया तथा चिकनगुनिया जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारियां होती है ।
- लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मच्छरों से लड़ने का ऐसा कौन सा प्राकृतिक तरीका है जो रसायन मुक्त हो तथा हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी सिद्ध ना हो ।
- इस सवाल का जवाब है हर्बल मच्छर अगरबत्ती जिसके मात्र उपयोग से आप अपने परिवेश के जानलेवा मच्छरों को मार सकते हो तथा लंबे समय तक अपने घर में सुगंध एवं मच्छरों के आगमन से बच सकते हो ।
- यह अगरबत्ती एक विशेष प्रकार की अगरबत्ती होती है जो खास तौर पर मच्छरों को मारने के लिए बनाई जाती है ।
- जिसमें कुछ ऐसी प्राकृतिक जड़ी बूटियां , तेल और खुशबूदार पदार्थ का मेल होता है ।
- जो जलने पर मच्छरों के लिए आसानी होती है लेकिन इंसानों के लिए कोई हानि नहीं पहुंचता है ।
Mosquito Agarbatti के अनगिनत फायदे

एक साधारण अगरबत्ती के इस्तेमाल के मुकाबले मच्छर मारने वाली अगरबत्ती को कई सारे फायदे देखे जाते हैं जो हम आपको निम्न में विभिन्न पंक्तियों के आधार पर बताएंगे ।
- हर्बल मच्छर अगरबत्ती पूरी तरह से 100% प्राकृतिक तत्वों से बनाई जाती है । जिसमें निम , लेमनग्रास , तुलसी , चंदन तथा आदि अन्य पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है । इसमें रसायनों का प्रयोग नहीं किया जाता है इसीलिए यह बच्चों , गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए हानिकारक नहीं होता है ।
- यह अगरबत्ती आपको डेंगू , मलेरिया तथा चिकनगुनिया जैसे जानलेवा मच्छरों से बचाने में आपकी मदद करती है । जिसमें यह अपने धुएं से मच्छरों को तुरंत मारने और उन्हें दूर भगाने में कारगर सिद्ध होती है ।
- हर्बल मच्छर अगरबत्ती घरेलू बाजारों में आसानी से उपलब्ध हो जाती है , जिससे कीमत भी काफी सस्ती होती है एवं इसके उपयोग करने का तरीका भी काफी सरल है ।
- ग्रीष्मकाल हो या शीतकाल हो , शरद ऋतु हो या वसंत ऋतु हो मच्छरों का खतरा हर समय बना रहता है जिसका एकमात्र उपाय हर्बल मच्छर अगरबत्ती ही है ।
मच्छर अगरबत्ती उपयोग की विधि

- हर्बल मच्छरों की अगरबत्ती को कब , कैसे तथा कितना लंबे समय तक जलाना चाहिए ।
- निम्न पंक्तियों के माध्यम से हम जानेंगे मच्छर अगरबत्ती के जलने की विधि के बारे में कुछ विशेष ।
- अगरबत्ती को किसी स्टैंड में रखकर उसे माचिस से जलाकर कमरे के किसी कोने में रख दे।
- इसका उपयोग आप पर्याय शाम के 6:00 के बाद , रात को सोने से पहले करें ।
- एक हर्बल मच्छर अगरबत्ती 45 से 60 मिनट तक चलती है जिसका प्रभाव करीबन 2 घंटे तक रहता है ।
- लेकिन अगर उपस्थित जगह में मच्छरों की संख्या ज्यादा है तो आप एक से ज्यादा अगरबत्ती को जलाएं।
Mosquito incense जलाने से पहले क्या सावधानियां बर्खे

- हालांकि हर्बल मच्छर अगरबत्तियां प्राकृतिक तथा सुरक्षित होती है ।
- मगर फिर भी इसे जलाने से पहले कुछ जरूरी सावधानियां बरकाना काफी जरूरी होती है ।
- न केवल सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी होती है बल्कि अगरबत्ती की अधिकतम प्रभाव को भी सुनिश्चित करती है ।
- अगरबत्ती चलने के बाद गर्म राख होती है जो बच्चों एवं जानवरों के लिए खतरे का निशान बनती है ।
- अगरबत्ती जलाने से पहले सुनिश्चित करें कि उसकी रखने वाले स्टैंड सही हो वरना किसी कारण वश घर में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है
- अगरबत्तियों को उस रूम में जलाए जहां का वेंटिलेशन तथा हवा आने-जाने की सुविधा अच्छी हो ।
- हर्बल मच्छर अगरबत्ती में 100% प्राकृतिक तत्वों का उपयोग किया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होती है।
- मगर फिर भी आपको धुएं से एलर्जी या सांस संबंधित दिक्कत है तो आप जरूर इसे अपने से दूरी बनाए रखे ।
Mosquito Agarbatti के लिए कौन सा ब्रांड सबसे सही है
- बाजारों में तो कई सारे ब्रांड आ चुके हैं जो मच्छर मारने वाली अगरबत्तियां बेच रही है लेकिन यह सारे ब्रांड प्रभावशाली नहीं है ।
- एक अच्छे ब्रांड की अगरबत्ती आपको तेज असरदार , स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित, पर्यावरण सामग्रियों से बनी तथा लंबे समय तक प्रभावशाली दिखेगी ।
- निम्न में कुछ ऐसे ही ब्रांड के टॉप अगरबत्तियां आपके सामने प्रस्तुत है ।

- यह 100% हर्बल प्राकृतिक सामग्री से बना है जिसमें नीम , तुलसी , चंदन आदि का उपयोग किया जाता है ।
- इसका धुआं तेज होता है जो मच्छरों के लिए प्रभावशाली होता है ।
- इसकी एक सटीक 45 से 60 मिनट तक चलती है जिसका असर लगभग 2 घंटे तक रहता है।
Good Night Agarbatti
- यहां बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित अगरबत्ती मानी जाती है ।
- इसमें भी हर्बल प्राकृतिक पदार्थ का उपयोग किया जाता है जिसमें नीम और तुलसी मिले होते है ।
- इसका धुआं आंखों में जलन पैदा नहीं करता है तथा वातावरण में एक सुगंध भी उत्पन्न करता है ।
Mortein Mosquto Agarbatti
- इसका प्रभाव काफी तेज है जो मच्छरों को तुरंत मारने या भागने में उपयोगी सिद्ध होता है ।
- छठ बगीचे तथा आंगन जैसे खुले स्थान में इसका प्रभाव काफी तेज रहता है ।
- भारत में Mortein कंपनी काफी पुरानी है इसलिए लोग इस पर बहोत ज्यादा विश्वास भी करते हैं ।
Note : उपयुक्त सभी ब्रांड की अगरबत्तियां आपको ₹10 से ₹50 की रेंज में अपने नजदीकी किराना की दुकान , घरेलू बाजार या ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हो जाता है ।
Covered Points :
- Mosquito incense stick
- Mosquito Repellent Stick
- Good Night Agarbatti
- Good knight Naturals Neem Agarbatti
- Mortein
- मच्छर अगरबत्ती
- Herbal mosquito agarbatti
- Natural mosquito repellent
- Mosquito incense sticks
- Chemical-free mosquito solution
- Ayurvedic mosquito repellent
- Safe for kids mosquito repellent
- मच्छर भगाने की अगरबत्ती
- हर्बल मच्छर भगाओ
- नैचुरल मच्छर नाशक
- herbal agarbatti
Related
Discover more from agarbattighar.com
Subscribe to get the latest posts sent to your email.